अगरतला : वन मंत्री नरेश जमातिया से जुड़े निजी आरोपों पर त्रिपुरा विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच तृणमूल काग्रेस के विधायक अध्यक्ष का मेस लेकर सदन से बाहर भाग गए जिन्हें पकड़ने के लिए मार्शल उनके पीछे भागते भी नजर आए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शून्यकाल के दौरान तृणमूल विधायक, विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक खड़े हो गए और अखबार में प्रकाशित खबर का खंडन किया. सत्ता पक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने की यह एक साजिश है.
मंत्री नरेश जमातिया ने कहा कि उनके द्वारा अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया जा चुका है. इधर समूचे विपक्ष ने (कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस) नारेबाजी की और मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बयान की मांग की, जिनके पास गृह विभाग भी है.
विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आकर नारेबाजी करते हुए मामले पर अध्यक्ष रमेंद्र देवनाथ से चर्चा कराने की मांग की. इसी बीच राय बर्मन अध्यक्ष का मेस उठाकर सदन से बाहर भाग गए हालांकि, उन्होंने लॉबी में वाच एंड वार्ड कर्मचारियों को मेस सौंप दिया. इस हंगामे के बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी.
स्पीकर ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बर्मन ने पहले बिना कोई नोटिस दिए शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद विपक्षी दल के नेता सदन के वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. विपक्ष ने जमकर नारेबाजी भी की. तभी अचानक बर्मन ने मेस को उठाया और सदन के बाहर की ओर दौड़ पडे. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार उन्हें सदन में नहीं करना चाहिए था.
सदन की कार्यवाही दोबारा से शुरू होने पर स्पीकर ने वि धायक के इस व्यवहार की आलोचना की और इसे ‘संसदीय परंपराओं, व्यवहार और प्रक्रिया के खिलाफ’ बताया.
#WATCH: TMC MLA snatches Speaker's mace in Tripura Assembly (Agartala) (19.12.16) pic.twitter.com/a4Am80GLD6
— ANI (@ANI) December 20, 2016