24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने गोवा में एल्विस गोम्स को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया

पणजी : आप आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स को गोवा में मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दक्षिणी गोवा के कुनकोलिम में एक रैली में यह घेाषणा की. गोम्स (53 साल) ने आप में शामिल होने के लिए […]

पणजी : आप आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स को गोवा में मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दक्षिणी गोवा के कुनकोलिम में एक रैली में यह घेाषणा की.

गोम्स (53 साल) ने आप में शामिल होने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. उस समय वह आईजी जेल तथा शहरी विकास सचिव थे। गोम्स अभी गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष हैं. दिल्ली के बाद गोवा दूसरा प्रदेश है जहां आप ने चुनावों के पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है.

दिलचस्प है कि पार्टी ने पंजाब में किसी को मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार संगठन में असंतोष और विद्रोह की किसी स्थिति को टालने के लिए ऐसा किया गया है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि पंजाब के विपरीत गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा से हमें फायदा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पार्टी को गोम्स की स्वच्छ छवि से भी उम्मीदें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें