नयी दिल्ली:लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पास होने को ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि अब दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलकर अपनी उर्जा देश के समृद्धशाली भविष्य के लिए लगानी चाहिए. खुर्शीद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक क्षण है. मैं मानता हूं कि इस संबंध में कुछ परेशानियां पेश आई. हम इसे और बेहतर ढंग से कर सकते थे। लोकसभा में यह विधेयक पारित हो गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अब इन दोनों क्षेत्र के लोगों को मिलकर अपनी उर्जा देश के समृद्धशाली भविष्य के लिए उपयोग करना चाहिए.’’ सदन की कार्यवाही का प्रसारण नहीं होने एवं अन्य घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ सदन की कार्यवाही चलाना लोकसभा अध्यक्ष का काम है और इसके संचालन के लिए मैं जवाबदेह नहीं हूं. अब हम सभी को मिलकर आरामदायक, समृद्धशाली भविष्य के लिए काम करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोग सूझबूझ के साथ काम करेंगे. रतलब है कि हंगामे के बीच विवादास्पद और बहुप्रतीक्षित पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को लोकसभा ने आज मंजूरी दे दी और इसमें मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार का साथ दिया.