नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय को 2014-15 के लिए आज 14, 130 करोड रुपये का आवंटन किया गया. पिछले साल के संशोधित परिव्यय की तुलना में यह 20 प्रतिशत बढोतरी दर्शाता है.
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने विदेश मंत्रालय को दूसरे देशों की सरकारों के साथ आर्थिक सहयोग और अग्रिम राशि के लिए 8335 करोड रुपये आवंटित किये हैं. पिछले साल ये रकम 7038 करोड रुपये थी.बांग्लादेश को दी जाने वाली बजटीय सहायता में कटौती कर इसे 350 करोड रुपये किया गया है. पिछले साल यह राशि 580 करोड रुपये थी. भूटान की सहायता 5050 करोड रुपये रखी गयी है. पिछले साल उसे 4109 करोड रुपये आवंटित किये गये थे.
नेपाल को 450 करोड रुपये (पिछले साल 380 करोड रुपये), श्रीलंका को 500 करोड रुपये (पिछले साल 410 करोड रुपये), म्यामां को 330 करोड रुपये (पिछले साल 255 करोड रुपये), अफगानिस्तान को 600 करोड रुपये (पिछले साल 525 करोड रुपये), अफ्रीकी देशों को 350 करोड रुपये (पिछले साल 250 करोड रुपये) और अन्य विकासशील देशों को 122 करोड रुपये की सहायता का प्रस्ताव बजट में किया गया है.