नयी दिल्ली : आज राज्यसभा में राजस्व सचिव हंसमुख अधिया के बयान को कोट करते हुए कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने कहा था कि पूरा कालाधन आ जाएगा…. फिर काला धन कहां है… लोगों को कतार में क्यों खड़ा किया… यदि यह सारापैसा आना था तो नाटक करने की क्याजरूरतथी… आजाद के इस सवाल पर वित्त मंत्रीअरुण जेटलीने कहा कि यह चर्चा का विषय है लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष मात्र दो मिनट के लिए हंगामा करता है और चर्चा से बचने की कोशिश करता है. सरकार हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार है….
Advertisement
राजस्व सचिव के बयान को कोट कर कांग्रेस ने सरकार से पूछा- कहां गया ”काला धन”
नयी दिल्ली : आज राज्यसभा में राजस्व सचिव हंसमुख अधिया के बयान को कोट करते हुए कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने कहा था कि पूरा कालाधन आ जाएगा…. फिर काला धन कहां है… लोगों को कतार में क्यों खड़ा किया… यदि यह सारापैसा आना था […]
क्या कहा हंसमुख ने
राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार चाहती है कि 500 और 1000 रुपये के रूप में बंद की गई सारी करेंसी बैंक में जमा हो जाए ताकि लेनदेन और कर के रूप में काले धन के जमाखोरों पर पैनी नजर रखी जा सके. बंद हुए नोट में 14.17 लाख करोड़ रुपये की रकम चलन में थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इनमें से 2.5 लाख करोड़ रुपये कभी फिर से सिस्टम में नहीं आएंगे. लेकिन अबतक 11 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए बैंकों में जमा किए जा चुके हैं.
नोट बंदी पर उठा सवाल
राजस्व सचिव के बयान के बाद जानकारों और नेताओं का मानना है कि सारा ‘काला पैसा’ तो फिर से चलन में आ जाएगा. इसको लेकर नोटबंदी का फैसला सवालों के घेरे में आ गया है. हंसमुख ने कल मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप क्या समझते हो कि काले धन को बैंक में जमा करने से वह सफेद हो जाएगा? ऐसा बिल्कुल नहीं है… वह सफेद में तब ही तब्दील होगा जब उस पर टैक्स दिया जाएगा. इनकम टैक्स विभाग उन सबको नोटिस जारी करेगा जो शक के घेरे में आयेंगे. हालांकि काले धन के मुद्दे पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.
नहीं बचेंगे कालाधन रखने वाले
हंसमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा था कि काला धन रखने वाला कोई भी नहीं बच पाएगा. अगर किसी ने 50,000 रुपये भी 500 अलग-अलग लोगों से जमा करवाए हैं तो वह भी पकड़ में आ जाएगा. हंसमुख ने आगे यह भी उल्लेख किया कि सरकार और इनकम टैक्स विभाग उन बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है जो काले धन को छिपाने में लोगों की मददगार साबित हो रहे हैं.
एक महीना, 84 मौत
यहां उल्लेख कर दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसके बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष में संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है. सरकार ने ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो जायेंगे और 2000 और 500 के नये नोट बाजार में लाये जायेंगे. इस ऐलान के बाद से अबतब कई लोग काले धन को छिपाते या फिर किसी तरीके से सफेद करने की कोशिश में पकड़े गए हैं. आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक महीना बीत गया है, 84 लोग मर चुके हैं…. सरकार ने बिना योजना बनाये नोटबंदी का फैसला किया था. इन मौतों का जिम्मदार कौन है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement