नयी दिल्ली : संसद में तेलंगाना विधेयक पेश होने के सरकार के दावे को खारिज करते हुए माकपा नेता प्रकाश करात ने आज कहा कि जिस तरीके से यह किया गया, वह उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है.
करात ने यहां वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन रेड्डी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘संसद में मंगलवार को जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं. लेकिन हम सरकार के इस दावे को स्वीकार नहीं कर सकते कि तेलंगाना विधेयक संसद में पेश हो चुका है. सदन में समस्या पैदा हो गयी थी। विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर सकता.’’ जगन ने तेलंगाना पर सरकार के कदम के खिलाफ करात से मिलकर समर्थन मांगा.
करात ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है और संसद में इस पर चर्चा होनी चाहिए. हर पार्टी और सांसद को इस पर बोलने का अधिकार है. सरकार इसे जबरदस्ती नहीं कर सकती. ’’आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रही वाईएसआर कांग्रेस तेलंगाना के गठन को रोकने में वाम दलों का सहयोग मांग रही है. वाईएसआर कांग्रेस इस मुद्दे पर कल जंतर मंतर पर धरने की योजना बना रही है.