मुरादाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया. नोटबंदी पर पक्ष-विपक्ष में मचे घमसान के बीच आयोजित इस रैली में पीएम ने विकास, गरीबी, भ्रष्टाचार, कैशलैस कारोबार सहित विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया. दो टूक कहा कि उनकी सरकार देश से गरीबी मिटाने और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
नोटबंदी का विरोध करनेवालों पर कटाक्ष किया और कहा कि कई लोगों के चेहरे से रौनक चली गयी है. आज-कल वे लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं, पहले मनी-मनी करते थे. मैं दिमाग लगा रहा हूं कि इन बेइमानों की अघोषित आय गरीबों के काम कैसे आये. नोटबंदी का कमाल है कि बेइमान गरीबों के पैर पकड़ रहा है. वह गरीबों के घर के बाहर खड़ा है, अपनी अघोषित आय जन-धन के जरिये सफेद करवाने में जुटा है.
उन्होंने जन-धम खाता धारकों को सुझाव दिया कि कोई कितना भी दबाव डाले अपने खातों से अचानक आये पैसे को नहीं निकालें, क्योंकि बेइमानों को जेल भेजना है. लूट कर जो यह पैसा इकट्ठा किया, उस पर देश का हक है. इसे गरीबों की सेवा में लगायेंगे. आगे कहा कि होशियार लोग जिसे गरीब अनपढ़ समझते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह गरीब बटन दबा कर वोट देना जानता है. यह हिंदुस्तान है, जहां परिवर्तन को जनता दिल से स्वीकार करती है. कैशलैस इकोनामी की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे नौजवान मोबाइल बैंक से खर्च चलाना सिखा रहे हैं. देश में 40 करोड़ स्मार्ट फोन हैं.
21वीं सदी में देश डिजिटल इंडिया बनने के लिए तैयार है. इसलिए ईमानदारी के लिए जो भी रास्ते बनेंगे, हर रास्ते पर देश को ले जाऊंगा. आज देश के सवा सौ करोड़ लोगों ने कष्ट झेल कर भी इस लड़ाई को अपने कंधों पर उठा लिया है, क्योंकि देश का सामान्य नागरिक बेईमानी नहीं चाहता. देश में ऐसी हवा बन गयी थी कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. नेताओं की जेब भर दो, काम चल जायेगा. अब वो नहीं चलेगा. पुराने रास्ते बंद हो चुके हैं. असहाय लोगों को लग रहा है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को जीतना है.
कैशलेस मिटायेगा भ्रष्टाचार
मोदी ने कहा कि अब मोबाइल फोन में ही बैंक है, जो खर्च करना है, मोबाइल के जरिये करें. नोट छाप छाप कर हम बेइमान की मदद नहीं करना चाहते. मैं दिमाग लगा रहा हूं कि गरीब के खाते में जिन्होंने गैर कानूनी ढंग से पैसा डाला है, वो जेल जाये और गरीब के घर में रुपया आये.
यूपी, बिहार व बंगाल से मिटायेंगे गरीबी
देश से गरीबी हटाना है तो उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों से जल्दी से गरीबी मिटायेंगे. गरीबी मिटाने के लिए ही यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ा.
विपक्ष ने 70 साल कतार लगवाया
मोदी ने कहा कि ये कतार कतार की चर्चा करने वालों से पूछना चाहता हूं कि भूल गये कि कभी चीनी के लिए, तो तेल के लिए कतार लगानी पड़ती थी. 70 साल तक देश को कतार में खड़ा किया. उन कतारों को खत्म करने के लिए ही ये मैंने आखिरी कतार लगायी है.
सिर्फ 50 दिन मांगा
नोटबंदी से हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए 50 दिन का समय दें. देशवासियों की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा. ईमानदारी के जितने रास्ते मुझे सूझेंगे, देश को उस रास्ते पर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दूंगा.
हम तो फकीर, झोला लेकर चल पड़ेंगे
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की सर्वाधिक मुसीबतों की जड़ में है. इस पर वार करने के लिए कुछ लोग मुझे गुनाहगार कह रहे हैं, लेकिन वे ज्यादा से ज्यादा मेरा क्या कर लेंगे. हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे. कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था, गरीबों के नाम पर, देश के गरीबों को बैंक के दरवाजे तक जाने का मौका नहीं मिला पहले की सरकारों पर हमला करते हुए कहा घोषणा करनेवाली बहुत सरकारें देखी होंगी, लेकिन घोषणा करके काम करने वाली यह पहली सरकार है, जो जनता के चरणों में बैठी है. मोदी ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ. उसको करने में कुछ समय लगेगा. देश की जनता ही हमारी मालिक है.