नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद दो दिसंबर को पेट्रोल पंपों, टोल टैक्स और एयर टिकटों की बुकिंग में 500 रुपये के पुराने नोटों के चलन को बंद करने की खबर के बाद लोगों में इस बात को लेकर हड़कंप मचा है कि अब उनकी जमापूंजी बर्बाद हो जायेगी, लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. रिजर्व बैंक ने सिर्फ पेट्रोल पंपों और एयर टिकट बुकिंग में ही 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद किया है. बाकी अन्य जरूरी सेवाओं में पहले की ही तरह 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोट लिये जाते रहेंगे.
हालांकि, 1000 रुपये के पुराने नोटों को जरूरी सेवाओं में 15 दिसंबर तक इस्तेमाल करने से रोक लगा दी गयी है. रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के पुराने नोटों के 15 दिसंबर तक जरूरी सेवाओं में लिये जाने को लेकर स्पष्ट किया है कि इन नोटों से सरकारी अस्पतालों और दवा दुकानों समेत पूर्व निर्धारित स्थानों पर पहले की ही तरह लिया जायेगा.
किन-किन स्थानों पर चलेगा 500 रुपये का पुराना नोट
- सरकारी अस्पताल
- डॉक्टर की पर्ची के आधार पर दवा दुकान
- रेलवे टिकट काउंटर
- बसों के टिकट काउंटर
- राज्य सरकार के मिल्क काउंटर
- श्मशान घाटों
- रेल यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों
- रसोई गैस सिलिंडरों की खरीद
- केंद्रीय भंडार
- सहकारी भंडार