28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात निकाय चुनाव: जीत के बाद बोले पीएम मोदी, लोगों को अब भ्रष्टाचार बरदास्त नहीं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर लोगों को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने गुजरात भाजपा कार्यकर्ताओं, सीएम विजय रुपानी तथा जीतू वघानी की भी ट्विटर के माध्‍यम से पीठ थपथपाई है और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर लोगों को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने गुजरात भाजपा कार्यकर्ताओं, सीएम विजय रुपानी तथा जीतू वघानी की भी ट्विटर के माध्‍यम से पीठ थपथपाई है और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपनी प्रतिक्रिया दी. गुजरात में दो नगर पालिकाओं के चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत से पूरी पार्टी खुश नजर आ रही है. केंद्र और राज्‍य में सत्‍ताधारी पार्टी को वापी नगरपालिका चुनाव में 44 में से 41 सीटें मिली हैं वहीं पार्टी ने सूरत के कनकपुर- कनसाड़ नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर कब्जा जमाया है.

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं भाजपा के विश्‍वास बरकरार रखने के‍ लिए गुजरात की जनता को सलाम करता हूं… स्‍थानीय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत दिखाती है कि लोगों का विकास की राजनीति में भरोसा अटूट है…. पीएम ने महाराष्‍ट्र, उत्‍तर-पूर्व, मध्‍य प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों में हुए चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर भी खुशी जाहिर की….उन्‍होंने ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों में हमने कई चुनाव के नतीजे देखें… इनमें संसदीय, विधानसभा और स्‍थानीय चुनाव के नतीजे शामिल हैं…. उत्‍तर पूर्व, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात में भाजपा ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है… मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं… पीएम ने कहा है कि चुनावी नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि लोग भ्रष्‍टाचार बरदास्त करने को कतई तैयार नहीं हैं…

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के चारों तरफ से आए यह नतीजे बताते हैं कि लोग राष्‍ट्र का संपूर्ण विकास में सरकार के साथ हैं और भ्रष्‍टाचार तथा खराब गवर्नेंस को अब बर्दाश्‍त नहीं करेंगे…. आपको बता दें कि भाजपा के लिए लगातार दूसरे राज्‍य से स्‍थानीय चुनाव में जीत की खबर है. इससे पहले 28 नवंबर को महाराष्‍ट्र के स्‍थानीय निकायों के चुनावों में भी भाजपा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई…

यह जीत है बड़ी…

महाराष्ट्र और गुजरात में नगर निकाय चुनाव में जीत का जिक्र करते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह विपक्षी दलों के लिए ‘आंख खोलने’ वाला होना चाहिए क्योंकि लोगों ने नोटबंदी को समर्थन और इसका विरोध करने वालों को नापसंद करने का संकेत दे दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भाजपा को महाराष्ट्र में बडा लाभ हुआ है और यह संकेत है कि हवा का रुख क्या है. उन्होंने कहा, ‘‘ इससे स्पष्ट होता है कि लोगा काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के कदम का विपक्ष द्वारा विरोध करने को पसंद नहीं कर रहे हैं और नोटबंदी के निर्णय का समर्थन कर रहे हैं. ‘ जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ चुनाव परिणाम विपक्ष के लिए आंख खोलने वाला है और यह संकेत है कि हवा का रुख क्या है. ‘ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को संसद की कार्यवाही बाधित नहीं करना चाहिए और गतिरोध को दूर किया जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात में भाजपा की जीत को मोदी सरकार और मुख्यमंत्री विजय रुपानी की नीति को जन समर्थन के रुप में पेश किया. यह पूछे जाने पर कि क्या इस परिणाम को भाजपा नोटबंदी पर जनमत के रुप में देखती है, जावडेकर ने कहा कि यह छोटा था लेकिन नोटबंदी के तत्काल बाद होने के कारण महत्वपूर्ण था. महाराष्ट्र नगर निकाय जीत के बारे में जावडेकर ने कहा कि इसमें कई ऐसे क्षेत्र थे जो कांग्रेस और राकांपा के गढ थे। अब स्थिति बदल गई है. गुजरात के बारे में मंडाविया ने कहा कि पार्टी ने 125 सीट में से 109 पर जीत दर्ज की जबकि पहले हमारे पास 64 सीट थी. जावडेकर और मंडाविया ने कहा कि त्रिपुरा में उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस का स्थान लेकर दूसरी सबसे बडी पार्टी बन गई है.

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में कई नेताओं को अपने ही गढ में हार का मुंह देखना पडा

महाराष्ट्र में 164 नगरपालिकाओं और नगर पंचातयों के पहले चरण के चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं को अपने ही गढों में हार का स्वाद चखना पडा है. चुनाव नतीजो की कल घोषणा की गयी है. भाजपा को महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे की पार्ली नगरपालिका में हार का मुंह देखना पडा जहां उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे की अगुवाई वाली राकांपा ने स्पष्ट जीत हासिल की. जलापूर्ति राज्य मंत्री बबनराव लोनीकर की पत्नी मंडा पार्तूर नगपालिका अध्यक्ष चुनाव में हार गयीं. कांग्रेस खाली अहमदनगर में शिरडी नगरपालिका ही बचा पायीं जो राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल का गढ माना जाता है. रहाता नगरपालिका में भाजपा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता जबकि कांग्रेस ने बहुमत हासिल की. भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के निर्वाचन क्षेत्र में कराड नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीता जबकि कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब धानवे के निर्वाचन क्षेत्र में भोकारदान नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. राकांपा नेता छगन भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येवला में भाजपा ने नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीता जबकि उनके बेटे पंकज के निर्वाचन क्षेत्र नंदगांव में शिवसेना ने नंदगांव ओर मनमाड नगरपालिकाएं जीत लीं. विधान परिषद में उपासभापति और कांग्रेस नेता मानिकराव ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र धारवाह में शिवसेना ने नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव जीती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें