नयी दिल्ली : पूर्व गृहसचिव आर. के. सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आज हुआ आतंकवादी हमला पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भारत को ‘संदेश” है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि यह (पाकिस्तान) के नये सेना प्रमुख की ओर से भेजा गया संदेश है. उनकी […]
नयी दिल्ली : पूर्व गृहसचिव आर. के. सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आज हुआ आतंकवादी हमला पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भारत को ‘संदेश” है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि यह (पाकिस्तान) के नये सेना प्रमुख की ओर से भेजा गया संदेश है. उनकी नीतियां भी वही होंगी जो उनके पूर्ववर्ती की थीं… हमें भी उनतक संदेश पहुंचाने की जरुरत है.” उन्होंने कहा, ‘‘भारत को जितनी बार निशाना बनाया जाएगा, वह ज्यादा ताकत से जवाब देगा.” पुलिस की वर्दी में आए उग्रवादियों ने आज सुबह नागरोटा की सैन्य तोपखाना ईकाई पर हमला किया जिसमें एक अधिकारी सहित तीन सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इस हमले के बाद ही भाजपा सांसद ने उपरोक्त टिप्पणी की है.
सिंह ने कहा कि ऐसे आतंकवादी हमलों के जरिए पाकिस्तान लगातार भारत का ‘‘खून” बहाता रहता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में किया गया लक्षित हमला एकमात्र नहीं है.
पूर्व गृहसचिव ने कहा, ‘‘.. हमारी नीति है, आप जब भी हमपर हमला करेंगे, हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. हम तुम्हें करार जवाब देंगे. इसलिए, मेरा मानना है कि यदि और कुछ बार उनपर पलटवार किया गया तो, वह उनकी दिमाग में पक्का बैठ जाएगा.”