नयी दिल्ली : संसद द्वारा पिछले साल पारित लोकपाल कानून का बचाव करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उस पर आरोप लगाया कि वह गलत सूचना फैला रही है.
पंचायत आजतक कार्यक्रम में युवाओं का हाथ किसके साथ विषय पर परिचर्चा में बेदी ने कहा, आपकी पार्टी ने लोकपाल विधेयक का अध्ययन भी नहीं किया और कह दिया कि इससे चूहा भी गिरफ्त में नहीं आएगा.
उन्होंने कहा, यह इस तरह की गलत सूचना है जो विनाशकारी है. हमें गलत सूचना दी जाती जा रही है. लोकपाल बहुत अच्छा है और उसे समझना होगा. इस कार्यक्रम में आप नेता कुमार विश्वास, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे और भाजपा की युवा शाखा के नेता अनुराग ठाकुर ने हिस्सा लिया.