नयी दिल्ली: अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और आवाज-ए-पंजाब के नेता परगट सिंह 28 नवंबर को औपचारिक रुप से कांग्रेस में शामिल होंगे. आशा की जा रही है कि पूर्व क्रिकेटर भी देर-सवेर इसी रास्ते पर चलेंगे.फैसले की घोषणा करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समान विचारों वाले लोगों के साथ आने से पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस राज्य में और मजबूत होगी.
अमरिन्दर ने कहा, ‘‘मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि डॉक्टर नवजोर कौर सिद्धू और परगट सिंह 28 नवंबर को औपचारिक रुप से कांग्रेस में शामिल होंगे.” कैप्टन की ओर से जारी बयान के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर और आवाज-ए-पंजाब के प्रमुख नवजोत सिंह की पत्नी नवजोत कौर तथा परगट सिंह ने कांग्रेस आला कमान से मिलने के बाद यह फैसला लिया है.
सूत्रों का कहना है कि दोनों ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांंधी से भेंट की और पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। बाद में दोनों अमरिन्दर सिंह से उनके आवास पर मिले और पार्टी में शामिल होने की औपचारिकताओं पर चर्चा की.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिद्धू मुंबई में हैं और आने वाले दिनों में उनके भी पार्टी नेताओं से मिलने की संभावना है. संभव है कि अपनी पत्नी और परगट सिंह के साथ सिद्धू भी 28 नवंबर को कांग्रेस का दामन थाम लें.नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर सीट से विधायक थीं। उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया है.परगट सिंह भी पूर्व विधायक हैं और उन्होंने शिअद छोडने के साथ ही सदन की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया