राजौरी: पाकिस्तान की आेर से हुई भारी गोलीबारी में घायल हुएबीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल नेजम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आज दम तोड़ दिया. राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की आेर से रविवार रात गोलेबारी हुई, जिसमें राय सिंह (40) सहित बीएसएफ के चार जवान घायल हुए थे. बाकी जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार, राजौरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की आेर से रविवार रात हुई भारी गोलेबारी हुई. इसमें बीएसएफ के चार जवान घायल हो गए थे. हेड कांस्टेबल राय सिंहगंभीर रूप से घायल थे. उन्होंनेआज, सोमवार को दम तोड़ दिया.राय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और मां हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, सेना एवं बीएसएफ संघर्षविराम उल्लंघनों का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी.
इससे पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम उल्लंघन किया. एक दिन पहले नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर सेभारतीय चौकियों एवं असैन्य इलाकों को निशाना बनाया गया और मोर्टार दागे गये. छोटे हथियारों से गोलीबारी भी की गयी. उसमें बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए थे. दो मकान भी क्षतिग्रस्त हुए.
हर दिन हो रहा संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने गत शनिवार सुबह नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. उसने दोपहर में भारतीय चौकियों एवं असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार को जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर से लगे गांवों एवं भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. उसने मंगलवार को भी राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास चार घंटे तक भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी करके भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. इस पर भारतीय सेना और बीएसफ ने जवाबी कार्रवाई की थी.
290 से अधिक बार पाक ने तोड़ा संघर्षविराम
पाकिस्तानी ने जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर 290 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और गोलाबारी की. सर्जिकल ऑपरेशन के बाद इस प्रकार की घटनाओं में 14 सुरक्षा जवानों समेेत 26 लोगों की मौत हुई है.