24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले में अबूझामाड़ क्षेत्र के नेलनार क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि विशेष कार्य बल […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले में अबूझामाड़ क्षेत्र के नेलनार क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है.

अधिकारियों ने बताया कि विशेष कार्य बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को आज गस्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब नेलनार क्षेत्र में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कि नक्सली गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां तीन नक्सलियों के शव के अलावा हथियार एवं अन्य चीजें बरामद की गई. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें