नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार कल रात चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जनलोकपाल को लेकर केजरीवाल यह फैसला ले सकते हैं.
केजरीवाल ने पहले ही कह दिया था कि यदि कांग्रेस इस मुददे पर समर्थन नहीं देता है तो वे इस्तीफा दे देंगे. गौरतलब है कि जनलोकपाल को लेकर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच जंग जारी है.