28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, किन पेट्रोल पंपों में आज से आपको मिल सकेगा कैश

नयी दिल्ली : देशभर में चल रही रुपयों की मारामारी के बीच सरकार ने आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए एक और कदम उठाया है. आज से सरकार ने कुछ चुने हुए पेट्रोल पंपों से डेबिट कार्ड के जरिये रुपये निकालने की इजाजत दे दी है जिससे बैंकों और एटीएम पर बोझ कम […]

नयी दिल्ली : देशभर में चल रही रुपयों की मारामारी के बीच सरकार ने आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए एक और कदम उठाया है. आज से सरकार ने कुछ चुने हुए पेट्रोल पंपों से डेबिट कार्ड के जरिये रुपये निकालने की इजाजत दे दी है जिससे बैंकों और एटीएम पर बोझ कम होने की उम्मीद है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब देश के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर भी आपको पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी. देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर आप कार्ड स्वाइप करके पैसे निकाल सकते हैं. यह बिलकुल एटीएम की तरह ही होगा. देशभर के ढाई हजार पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा प्रदान की गई है.

इन पेट्रोल पंपों से आप एक दिन में दो हजार रुपये निकाल सकते हैं. पेट्रोल पंपों पर एसबीआइ की स्वाइप मशीनें लगा दी गई है. नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

आरबीआइ और एसबीआइ की इस संयुक्त मुहिम के तहत जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं यह सुविधा ग्राहकों को मिल सकेगी. सरकार के इस नए आदेश के अनुसार करीब 2500 पेट्रोल पंपों पर ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे जबकि अगले कुछ दिनों में इसे 20,000 पेट्रोल पंपों पर लागू किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें