कोटा : विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक भवानीसिंह राजावत ने इस बार नोटबंदी पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है जिसके चलते मोदी सरकार पर विपक्ष एक बार फिर हमला कर सकता है. बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि अडानी और अंबानी को पहले ही नोट बंदी के संबंध में पता था, इनको पहले ही हिंट दे दिया गया था और इन्होंने अपना काम कर लिया. हालांकि इसमें कितनी सत्यता है यह कहा नहीं जा सकता है.
#WATCH: BJP MLA from Rajasthan's Kota Bhawani Singh claims Ambani & Adani had prior knowledge of the #DeMonetisation of Rs 500 & 1,000 notes pic.twitter.com/L8FRp1NofD
— ANI (@ANI) November 17, 2016