नयी दिल्ली: वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए रेल संपर्क पूरा हो गया है और इस पर यात्रा सेवा जल्द शुरु होगी.रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज वर्ष 2014 15 के अपने अंतरिम रेल बजट भाषण में संप्रग-दो की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी कश्मीर रेल परियोजना के तहत उधमपुर-कटरा खंड को खोलने से देश भर से लाखों तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा में आसानी होगी. उन्होंने कहा,‘‘निर्माण पूरा हो गया है और परीक्षण शुरु हो चुका है. हमें जल्द ही कटरा तक यात्रा ट्रेन सेवा शुरु होने की उम्मीद है.’’
रेल मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष घाटी में बनिहाल को काजीगुंड से जोड़ने वाली 11 2 किलोमीटर लंबी सुरंग के शुरु होने से कश्मीर परियोजना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में रेल यात्रा के लिए खराब मौसम परिस्थितियों के हिसाब से विशेष रुप से डिजाइन किए गए कोच लगाए गए हैं.