24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने ग्रेवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग की, खट्टर ने अनुचित बताया

चंडीगढ : कांग्रेस ने आज एक रैंक एक पेंशन’ के मुद्दे पर कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग की. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने खुदकुशी की है और ऐसा कदम उचित नहीं होगा. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण […]

चंडीगढ : कांग्रेस ने आज एक रैंक एक पेंशन’ के मुद्दे पर कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग की. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने खुदकुशी की है और ऐसा कदम उचित नहीं होगा.

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान यह मांग उठाई। राज्य के गठन की स्वर्ण जयंती मनाने के हस्सिे के तौर पर आज विशेष सत्र बुलाया गया है. हरियाणा को एक नवंबर 1966 को तबके संयुक्त पंजाब से काटकर बनाया गया था.सदन में जब शोक प्रस्ताव लाया गया तो चौधरी ने मांग की कि शहीदों की सूची में ग्रेवाल का नाम भी शामिल किया जाए.
बहरहाल, खट्टर ने विधानसभा को बताया कि पूर्व सैनिक ने खुदकुशी की है और शहीदों की सूची में उनका नाम शामिल करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि शहीद के मुद्दे पर सदन में गलत परंपरा को स्थापित नहीं करना चाहिए. खट्टर से कल जब पूछा गया था क्या हरियाणा पूर्व सैनिक को शहीद घोषित करेगा तो उन्होंने कहा था कि जन्हिोंने सरहद पर अपनी जान निछावर की होती है तो उन्हें ही शहीद घोषित किया जाता है.
विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने पूछा कि जब कांग्रेस सदस्य की (शहीद का दर्जा देने की) मांग पर आपत्ति की गई है तो फिर मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्यों पूर्व सैनिक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दस लाख रुपये देने का वायदा किया गया है?
इस पर प्रतक्रियिा व्यक्त करते हुए खट्टर ने कहा कि हमें शोकाकुल परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है. इस पर चौटाला ने जानना चाहा कि क्या सरकार यही सहानुभूति सडक हादसों में मरने वाले युवकों के साथ भी दिखाएगी और इस तरह से उनके परिवारों को भी मुआवाजा देगी. सदन ने विपक्ष की मांग स्वीकार किये बगैर ही शोक प्रस्ताव पारित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें