33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना का विरोध करना कांग्रेस सांसदों को पड़ा महंगा,सोनिया ने पार्टी से निकाला

नयी दिल्ली : व्हिप का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस ने आज आंध्रप्रदेश के उन छह सांसदों को पार्टी से निकाल दिया जिन्होंने तेलंगाना का विरोध किया था और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिन सांसदों को निष्कासित किया हैं वे सब्बाम हरि, जी वी हर्ष कुमार, […]

नयी दिल्ली : व्हिप का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस ने आज आंध्रप्रदेश के उन छह सांसदों को पार्टी से निकाल दिया जिन्होंने तेलंगाना का विरोध किया था और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिन सांसदों को निष्कासित किया हैं वे सब्बाम हरि, जी वी हर्ष कुमार, वी अरुण कुमार, एल राजगोपाल, आर संबाशिव राव और ए साई प्रताप हैं. कांग्रेस महासचिव ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने आंध्रप्रदेश के छह सांसदों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के अनुशासन समिति के फैसले पर अपनी सहमति दे दी है.’’ पार्टी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्रप्रदेश को बांटकर तेलंगाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

सरकार से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि तेलंगाना पर विधयेक एक-दो दिन में संसद में लाया जाएगा. सब्बाम हरि और अन्य सदस्यों ने कुछ दिन पहले सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. हरि ने तो राज्य के विभाजन पर आत्मदाह तक की धमकी दी है. सांसदों को निष्कासित कर कांग्रेस संभवत: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी समेत उन पार्टी सदस्यों को कड़ा सदेश देना चाहती है जो तेलंगाना का विरोध कर रहे हैं. पार्टी और सरकार ने बार बार दोहराया कि वे पृथक राज्य के गठन के लिए कटिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें