नयी दिल्ली : महंगी गैस मामले में दिल्ली सरकार के आदेश पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किसपर हुआ है अबतक स्पष्ट नही पाया है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन की रिलायंस गैस परियोजना की प्राकृतिक के मूल्य निर्धारण में अनियमितताओं की शिकायत के मद्देनजर आज पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व मंत्री मुरली देवड़ा, रिलायंस इंडस्टरीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार-निरोधक शाखा (एसीबी) से पूर्व मंत्रिमंडल सचिव टीएसआर सुब्रमणियन, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल आर एच ताहिलयानी, जानी-मानी वकील कामिनी जायसवाल और पूर्व व्यय सचिव ई ए सरमा की शिकायत पर जांच करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज हमने एसीबी से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. हम मुरली देवड़ा के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कर रहे हैं. मोइली, मुकेश अंबानी, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के पूर्व प्रमुख वी के सिब्बल, रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दायर की जा रही है.