नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से भारत को शक्तिशाली और मजबूत राष्ट्र बनाने का आह्वान किया वहीं विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ सतर्क रहने को भी कहा. मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रुप में मनाया जाता है.
मोदी ने ‘एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा, ‘‘जब हम कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हमें किसी वीजा या परमिट की जरुरत नहीं होती. जब हम इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी राज्यों से गुजरते हैं तो हम कोई कर नहीं देते. यह एक व्यक्ति की वजह से है, वह हैं सरदार पटेल, जिन्होंने इस देश के सभी राज्यों को एक किया था.
पटेल ने अपनी राजनीतिक दृढइच्छाशक्ति से इस देश को संगठित किया था.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपको ऐसा नहीं लगता कि भारत को और अधिक शक्तिशाली और मजबूत होना चाहिए? इसके लिए पहली शर्त ‘एकता’ है. जाति या वर्ग, गांव और शहर के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.’