गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संप्रग सरकार पर नये सिरे से हमला बोलते हुए पिछले दस वर्ष को स्वतंत्र भारत के इतिहास में ‘‘विनाश का दशक और सबसे बुरा समय’’ करार दिया. संप्रग सरकार पर मोदी का ताजा हमला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को ‘‘देश के लिए विनाशकारी’’ बताए जाने के तकरीबन एक महीने बाद आया है.
यहां कोबा में भाजपा की राज्य शाखा के नये कार्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था कांग्रेस की कुनीतियों की वजह से आज (पतन के) कगार पर है. आम आदमी की सुरक्षा पर सवालिया निशान है. हर पड़ोसी देश, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, भारत को आंखें दिखा रहा है.’’
सिंह पर परोक्ष प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘..और इसकी वजह नेतृत्व, देश की सरकार है, पिछले दस बरस स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बुरे थे. यह विनाश का दशक था.’’ भाजपा के अनुभवी नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी इस मौके पर मौजूद थे. आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में मोदी ने कहा कि चुनाव के नतीजे देश का भविष्य और इसके वैश्विक साथियों के बीच इसकी स्थिति निर्धारित करेंगे.