नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा सार्वजनिक तौर पर बेशक एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हों, लेकिन वे अपनी पुरानी दोस्ती नहीं भूले हैं.
यह बात आज संसद में देखने को मिली जब लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने से कुछ ही मिनट पहले बेनी ने मुलायम के पास आकर उनका अभिवादन किया.
अपने दल के सदस्यों से घिरे होने के बावजूद मुलायम ने अपने पुराने मित्र को इसके उत्तर में अभिवादन किया. मुलायम ने बेनी के साथ मिलकर करीब दो दशक पहले समाजवादी पार्टी का गठन किया था. मुलायम ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके.
मुलायम ने इस पर कहा कि देखो भाग गया. बेनी मुस्कराते हुए अपने स्थान पर चले गये. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा कई बार मुलायम सिंह और उनके बेटे एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे हैं.