श्रीनगर : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की पहली बरसी के अवसर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अलगाववादियों की योजनाओं को विफल करने के लिए कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में आज कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में हंदवाडा को छोड़कर सभी बड़े शहरों में सुरक्षा प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां किसी भी विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार श्रीनगर समेत कई जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गयी जिसके तहत चार या उससे अधिक लोगों के जुटने पर रोक है. अब तक हालात शांतिपूर्ण रहे हैं और घाटी में किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
ऐहतियाती उपायों के तहत आज घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गयीं. मोबाइल फोन और दूसरे प्लग-इन उपकरणों पर इंटरनेट सेवाएं आज तड़के बंद कर दी गयीं. हालांकि लैंडलाइन फोन के माध्यम से ब्रॉडबैंड कनेक्शन सामान्य रुप से काम कर रहा है.