28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: राजौरी में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच 15 घंटों तक हुई गोलीबारी

जम्मू : पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में रात भर गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड जवाब दिया. इस गोलाबारी में किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. इस सेक्टर […]

जम्मू : पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में रात भर गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड जवाब दिया. इस गोलाबारी में किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. इस सेक्टर में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच 15 घंटों तक गोलीबारी हुयी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘राजौरी के भीमबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी हुई.” उन्होंने बताया, ‘‘हमारे सैनिक उचित और मुंहतोड जवाब दिया.” प्रवक्ता ने बताया कि रातभर भारी गोलाबारी होती रही और यह तडके साढे तीन बजे बंद हो गयी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के भीमबर गली :बीजी: सेक्टर में कल शाम साढे चार बजे से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे, स्वचालित हथियारों और 82 एमएम के मोटार्र बमों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने 30 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें