28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी भगदड़ : अफवाह ने ले ली 24 की जान, जानें कैसे हुआ हादसा

वाराणसी : वाराणसी में जय गुरुदेव जयंती के मौके पर शाकाहार व मद्य निषेध प्रचार के लिए निकली पैदल यात्रा में शनिवार को मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 20 महिलाएं व चार पुरुष हैं. 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा दोपहर करीब पौने दो […]

वाराणसी : वाराणसी में जय गुरुदेव जयंती के मौके पर शाकाहार व मद्य निषेध प्रचार के लिए निकली पैदल यात्रा में शनिवार को मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 20 महिलाएं व चार पुरुष हैं. 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

हादसा दोपहर करीब पौने दो बजे उस वक्त हुआ, जब जय गुरुदेव के अनुयायी चंदौली और वाराणसी को जोड़ने वाले राजघाट पुल से गुजर रहे थे. घायलों को रामनगर अस्पताल और बीएचयू में भरती कराया गया है. करीब एक दर्जन की हालत नाजुक है. उधर, अखिलेश सरकार ने वाराणसी के सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी व डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है.

वाराणसी-चंदौली सीमा पर स्थित डुमरिया में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था (मथुरा) की ओर से दो दिवसीय सत्संग महामानव संगम का आयोजन किया गया था. इसके लिए यूपी के अलावा बिहार, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. शनिवार को पहले दिन डुमरिया से पैदल यात्रा वाराणसी के लिए निकली, जिसे शहर के आधे हिस्से की परिक्रमा कर वापस आयोजन स्थल पर लौटना था. रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना है.

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था. दोपहर होते-होते हालत यह हो गयी कि एक तरफ से लोग वाराणसी की ओर बढ़ रहे थे, दूसरी तरफ लोग आयोजन स्थल की ओर लौट रहे थे. वाराणसी लेकर मुगलसराय तक हर तरफ जाम ही जाम था. इस बीच दोपहर करीब पौने दो बजे अचानक राजघाट पुल पर भगदड़ मच गयी. कुछ लोगों का कहना है कि एक वृद्धा मोटरसाइकिल के धक्के से गिर गयी थी, जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि वह गरमी से गश खाकर गिरी थी. भीड़ में अफवाह फैली कि पुल टूट रहा है. लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए जैसे-तैसे बदहवास भागने लगे.

घटना के बाद तौ स्थिति और भी बिगड़ गयी. घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे और उन्हें सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस बल को पहुंचने का रास्ता नहीं मिल रहा था. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गयी. घटना के बाद मुगलसराय से वाराणसी कैंट स्टेशन तक 12 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लंबे ट्रैफिक जाम की वजह से अधिकारियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. यूपी के गृह सचिव, एडीजी (कानून-व्यवस्था) समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

असली वजह पुल टूटने की अफवाह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजघाट पुल के चंदौली (पड़ाव) छोर पर एक वृद्धा गश खाकर गिर पड़ी, जबकि इसी दौरान एक बाइक सवार भी भीड़ के धक्के से गिर पड़ा. इससे भगदड़ मची. वृद्धा ने शोर मचाया कि पुल टूट गया है. इसके बाद लोग बदहवास होकर एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे.

प्रधानमंत्री मोदी देंगे दो-दो लाख मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी बात की. आश्रितों दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

ऐसे हुआ हादसा
सुबह आठ बजे : डुमरिया से अनुयायियों का जत्था पैदल मार्च करते हुए वाराणसी की ओर निकला. इसे करीब आधे शहर का चक्कर लगा कर लौटना था.

दोपहर 12 बजे : वाराणसी से लौट रहे और आयोजन स्थल से जा रहे लोगों की भीड़ से राजघाट पुल जाम

एक बजे : वाराणसी के भदउ चुंगी, मैदागिन, बुलानाला, बेनियाबाग और चंदौली से मुगलसराय तक ट्रैफिक जाम

1.45 बजे : राजघाट पुल पर भगदड़ मची. लोग बदहवास एक-दूसरे को कुचलते भागने लगे

2.30 बजे : पुलिस-प्रशासन की टीम जहां-तहां फंसी रही. काफी देर बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें