28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं : पीएमओ

नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री हर वक्त ड्यूटी पर रहते हैं और पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टी का कोई रिकार्ड उसके पास उपलब्ध नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय से एक आरटीआइ अर्जी के जरिए देश के प्रधानमंत्री के लिए अवकाश नियमों एवं कार्यप्रणाली की एक प्रति मांगे जाने पर पीएमओ […]

नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री हर वक्त ड्यूटी पर रहते हैं और पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टी का कोई रिकार्ड उसके पास उपलब्ध नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय से एक आरटीआइ अर्जी के जरिए देश के प्रधानमंत्री के लिए अवकाश नियमों एवं कार्यप्रणाली की एक प्रति मांगे जाने पर पीएमओ ने यह जवाब दिया.

पीएमओ ने आरटीआइ जवाब में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को हर वक्त ड्यूटी पर मौजूद कहा जा सकता है.’ अर्जी देने वाला व्यक्ति यह भी जानना था कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी ने कोई छुट्टी ली थी तथा क्या इस बारेमें कोई रिकार्ड है. आरटीआइ जवाब में बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के अवकाश रिकार्ड के बारे में सूचना इस कार्यालय द्वारा रखे जाने वाले रिकार्ड का हिस्सा नहीं है. हालांकि, यह जिक्र किया जा सकता है कि पदभार संभालने के बाद से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है.

इसी तरह की एक आरटीआइ अर्जी आवेदक ने कैबिनेट सचिवालय जैसे अन्य प्राधिकार को दायर कर यह जानना चाहा कि क्या उनके पास पूर्व प्रधानमंत्रियों के अवकाश और सरकार के प्रमुख के लिए इस सिलसिले में नियमों की कोई सूचना है. इसका कोई जवाब नहीं दिया गया और अर्जी गृहमंत्रालय को भेज दीगयी जिसने इसे पीएमओ को भेज दिया. पीएमओ ने कहा कि उसके पास पूर्व प्रधानमंत्रियाें की छुट्टी के बारेमें कोई रिकार्ड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें