मुंबई : उद्योगपति आदि गोदरेज की पत्नी परमेश्वर गोदरेज का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थीं. वह 70 साल की थीं. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके निधन पर कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शोक जताया है.
परिवार के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न सामाजिक कार्यों सेजुड़ी परमेश्वर फेंफड़े की बीमारी से ग्रस्त थीं और उन्होंने कल रात दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
बहु-आयामी प्रतिभा की धनी परमेश्वर को ‘स्टाइल आइकान’ भी कहा जाता था. वे पूर्व में एयर इंडिया में एयर होस्टेस थीं. उनके तीन बच्चे हैं : निसाबा, पिरोजशा और तान्या दुबाश.
परमेश्वर गोदरेज को हीरोज प्रोजेक्ट के माध्यम से एचआइवी-एड्स के खिलाफ अपने काम के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के साथ मिल कर 2004 में यह अभियान आरंभ किया था. अपनी स्टाइल व फैशन सेंस के कारण वे सुर्खियों में छायी रहती थीं.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर व राजनेता इमरान खान ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया : करीबी दोस्त परमेश्वर गोदरेज के निधन की खबर से बेहद आहत हूं, वह मेरे कठिन समय में हमेशा मेरे साथ रहीं, उनके पति आदि और बच्चों को इस क्षति से उबरने का मौका मिले. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया : आदि अंकल, तान्या, निसाबा, पिरोजशा और परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं, परमेश्वर गोदरेज आपकी याद आयेगी.
परमेश्वर गोदरेज ने फिल्म के कलाकारों की ड्रेस डिजाइनिंग भी की थी. उन्होंने धर्मात्मा फिल्म में हेमा मालिनी की ड्रेस डिजाइन की थी.