24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन और लॉजिस्टिक्स में मौका नौसेना में बनें अधिकारी

भारतीय नौसेना में अधिकारी के तौर पर कैरियर बनाने का इरादा रखते हैं, तो अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएं. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या एमएससी, एमबीए आदि डिग्रीधारकों के लिए नौसेना एजुकेशन ब्रांच और लॉजिस्टिक्स कैडर में अधिकारी बनने का बेहतरीन मौका लेकर आयी है. जानें चयन एवं आवेदन प्रक्रिया के […]

भारतीय नौसेना में अधिकारी के तौर पर कैरियर बनाने का इरादा रखते हैं, तो अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएं. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या एमएससी, एमबीए आदि डिग्रीधारकों के लिए नौसेना एजुकेशन ब्रांच और लॉजिस्टिक्स कैडर में अधिकारी बनने का बेहतरीन मौका लेकर आयी है. जानें चयन एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…
भारतीय नौसेना इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को एजुकेशन ब्रांच में स्थायी कमीशन ऑफिसर एवं लॉजिस्टिक्स कैडर में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तौर पर कैरियर बनाने का मौका दे रही है. आप यदि भारतीय सेना के इस अंग में बतौर अधिकारी शामिल होना चाहते हैं, तो इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में शुरू हो रहे जून- 2017 कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकते हैं आवेदन
एजुकेशन ब्रांच में स्थायी कमीशन (पीसी) के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. लॉजिस्टिक्स कैडर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. आवेदन के लिए तय शारीरिक मानक की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है.
शैक्षणिक योग्यता शर्तें
स्थायी कमीशन (एजुकेशन ब्रांच) : एजुकेशन ब्रांच में आवेदन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में एमएससी फिजिक्स (मैथ्स के साथ बीएससी) या एमएससी मैथ्स (फिजिक्स के साथ बीएससी) या एमएससी केमिस्ट्री (फिजिक्स के साथ बीएससी) या एमए (इंगलिश) (मैथ्स या फिजिक्स के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष) या एमए (हिस्ट्री) अथवा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में बीइ/बीटेक/ एमटेक होना आवश्यक है.
शॉर्ट सर्विस कमीशन (लॉजिस्टिक्स) : प्रथम श्रेणी में किसी भी विषय में बीइ/ बीटेक या एमबीए या बीएससी/ बीकॉम/ बीएससी (आइटी) एवं फाइनेंस/ लॉजिस्टिक्स/ सप्लाइ चेन मैनेजमेंट/ मटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा या एमसीए/ एमएससी (आइटी) कर चुके अभ्यर्थी शॉर्ट सर्विस कमीशन (लॉजिस्टिक्स कैडर) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा के बारे में जानें
एजुकेशन ब्रांच में आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 25 वर्ष है यानी पीसी के लिए अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1992 से 1 जुलाई,1996 के बीच होना चाहिए. लॉजिस्टिक्स कैडर में आवेदन के लिए आयु सीमा 19 ½ से 25 वर्ष है. ऐसे अभ्यर्थी, जिनका जन्म 2 जुलाई, 1992 से 2 जनवरी,1998 के बीच हुआ है, आवेदन कर सकते हैं.
अनुभव व योग्यता के साथ बढ़ेगी रैंक
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में शुरू हो रहे जून-2017 कोर्स के लिए चयनित होने के बाद यदि आप कोर्स सफलता पूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपकी नियुक्ति सब लेफ्टिनेंट के तौर होगी. इस जॉब में आपके पास लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट कमांडर, कमांडर के तौर पर पदोन्नति पाने का मौका होगा. इसका विस्तृत विवरण भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऐसे होगा चयन
शॉर्ट लिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को तय कट ऑफ/ प्रतिशत के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी इंटरव्यू संभवत: दिसंबर-16 से मार्च-17 के बीच बेंगलुरु/ भोपाल/ काेयंबटूर/ विशाखापट्नम में आयोजित किया जायेगा. एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित होगा. चरण-I में इंटेलीजेंस टेस्ट, पिक्चर पर्सेप्शन एवं डिस्कशन टेस्ट होगा. इसमें सफल होनेवाले अभ्यर्थी चरण-II में शामिल हो सकेंगे, जाेकि अगले 4 दिन तक चलेगा. इसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट एवं इंटरव्यू होगा. इस चरण में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
कैसे करें आवेदन
इंडियन नेवी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. एप्लीकेशन की एक कॉपी इस पते पर भेजें- ‘पोस्ट बॉक्स नंबर-4, आरके पुरम मेन पीओ, नयी दिल्ली-110066.’ आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
अंतिम तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 14 अक्तूबर, 2016. हॉर्ड कॉपी प्राप्त होने की तिथि : 24 अक्तूबर, 2016.
वेबसाइट : http://nausena-bharti.nic.in/pdf/Multiqual/AppEnglish.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें