27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी ने मांगे हैं आवेदऩ, इंजीनियरिंग सेवा से जुड़ कर रखें सुनहरे कल की नींव

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जाने के बजाय सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है.यूपीएससी द्वारा आयोजित की जानेवाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2017 के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. यदि आप सरकारी सेवाओं में जाने की तैयारी […]

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जाने के बजाय सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है.यूपीएससी द्वारा आयोजित की जानेवाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2017 के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. यदि आप सरकारी सेवाओं में जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब अपनी तैयारी को कामयाबी में बदलने का समय आ गया है. इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियों के बारे में यहां पढ़ेंविस्तार से…
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा- 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में तकरीबन 440 इंजीनियरिंग पदों पर भरती की जायेगी. यदि आप इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा- 2017 में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके पास 26 अक्तूबर, 2016 तक आवेदन का मौका है.
इन वर्गों में होगी भरती
परीक्षा के परिणाम के आधार पर इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स, इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस, सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विस, सेंट्रल वाॅटर इंजीनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड इंजीनियरिंग सर्विस, सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप ‘ए’ सर्विस आदि सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी.
जानें पद संख्या के बारे में
इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर अलग-अलग विभागों में इंजीनियरिंग के कुल 440 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इनमें शारीरिक रूप से अशक्त उम्मीदवारों के 17 (एलडीसीपी-12 एवं एचआइ-पांच) पद भी शामिल हैं. रिक्तियों में बदलाव भी किया जा सकता है.
आप कर सकते हैं आवेदन
शैक्षणिक योग्यता : आपके पास अगर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से प्राप्त इंजीनियरिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता है, तो आप इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा- 2017 के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 जनवरी, 2017 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी, 1987 से पहले और 1 जनवरी, 1996 के बाद न हुआ हो.
जानें परीक्षा पैटर्न केबारे में
इंजीनियरिंग सेवा में चयन के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा तीन चरणों में होगी. चरण-I में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होनेवाले अभ्यर्थी चरण -II, मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसमें विवरणात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. अंतिम चरण में उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा.
चरण-I में होनेवाली प्रारंभिक परीक्षा 500 अंकों की होगी, जिमसें 200 एवं 300 अंक के दो पेपर होंगे. पेपर-1 में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग अभिरुचि के प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-2 में इंजीनियरिंग विषय से संबंधित प्रश्न होंगे. मुख्य परीक्षा में 300-300 अंकों में दो प्रश्नपत्र होंगे. इसमें इंजीनियरिंग विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. अंतिम चरण में होनेवाले व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 200 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
आवेदन प्रक्रिया
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिये गये नियम एवं शर्तों को अच्छीतरह पढ़ लें.
आवेदन शुल्क : इस परीक्षा में शामिल हाेने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीएच एवं महिला अभ्यर्थियाें को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है.
शुल्क का भुगतान एसबीआइ बैंक में नकद या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर, 2016 है.
वेबसाइट : http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/ESE_2017_English_ Notice.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें