नयी दिल्ली : पीओके में भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया है. वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकियों की मदद लेने का प्रयास कर रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है कि आतंकी पैराग्लाइडर या पैराशूट का उपयोग करके न केवल घुसपैठ कर सकते हैं, बल्कि फिदायीन हमलों को अंजाम भी दे सकते हैं.
गुजरात के एक उच्च पुलिस अधिकारी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट की पुष्टि की है. इस इनपुट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयबा का जिक्र है. इंटेलिजेंस ब्यूरो से प्राप्त इनपुट के बाद सीमावर्ती इलाकों में पैराग्लाइडर जैसी उड़नेवाली किसी भी चीज पर मौखिक रूप से बैन लगा दिया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय बलों की ओर से पीओके में किये गये सर्जिकल ऑपरेशन के मद्देनजर सीमा पर तनाव बना हुआ है. इसी बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दावा किया है कि मंगलवार को दोपहर बाद भारत-पाक सीमा के बेहद करीब मानव रहित विमानों को देखा गया है. संपूर्ण सुरक्षा को बढ़ाने के उपायों के तहत बीएसएफ ने बांग्लादेश के साथ लगने वाले पूर्वी मोरचे पर भी सुरक्षा तंत्रों की तैयारी का जायजा लिया. इस कवायद का मकसद है कि आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए और हमले बोलने के लिए बांग्लादेश का इस्तेमाल न कर सकें.
बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कल संवाददाताओं को बताया कि हमने मानव रहित विमान को सीमा के 100 मीटर के दायरे में आते हुए देखा है. शायद वे पाकिस्तानी बल हमारी तैयारी की जानकारी लेना चाहते हैं, लेकिन यकीन रखें हमारे जवान करारा जवाब देने में समर्थ हैं. पश्चिमी सीमाओं पर संपूर्ण चौकसी को बढ़ाया गया है. रक्षा व सुरक्षा बलों के सभी प्रतिष्ठान उच्चतम अलर्ट पर हैं. नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरी ओर से गोलीबारी हो रही है. वैसे यहां हम नियंत्रण रेखा पर सेना के सहायक की भूमिका में हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. बीएसएफ व उसके बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश अत्यधिक सतर्कता बरत रहे हैं.