जींद : एक जाट संगठन ने आज केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर कैबिनेट की अगली बैठक में जाटों को आरक्षण नहीं मिला तो 23 फरवरी को दिल्ली को जाने वाले सभी रास्ते जाम कर देंगे. सर्वजाट खाप पंचायत के प्रवक्ता सुबे सिंह ने कहा कि सरकार जाटों को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही हैं, जिसे भारत के जाट किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगें. इस बार जाट दिल्ली की बजाय अपने क्षेत्र में ही अपने आन्दोलन को क्रियाशील बनाएंगें.
उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण नहीं मिला तो आंदोलन के दौरान जो हानि सरकार की होगी उसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. चिदंबरम की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय संस्कृति को जानते ही नहीं. वह खापों के महत्व को क्या समङोंगे.
उन्होंने कहा कि जो नेता व अधिकारी खापों के उपर आरोप लगा रहे है, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि खापों की इस समाज में क्या मर्यादा होती है. खापें किसी भी समाजिक कार्य में बाधा नहीं बनती बल्कि वह सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए लोगों का सहयोग करतीं है.