जयपुर : राजस्थान सरकार ने 23 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित बलात्कार और शोषण मामले में आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती को निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुलिस विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्थान लोक सेवा अपीली न्यायाधिकरण के अध्यक्ष मोहंती को बीती रात निलंबित कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि मोहंती को पूर्व में पुलिस उपायुक्त-दक्षिण ने पूछताछ के लिए आज पेश होने को कहा था. गत सोमवार को पुलिस टीम ने उनके मकान की तलाशी ली थी, लेकिन मोहंती वहां नहीं मिले थे. पीडि़ता, एमबीए छात्रा, ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी मोहंती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसका यौन शोषण किया. उसने पूर्व में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया था.
छात्रा ने पुलिस की ओर से जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में कथित विलंब को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी. पीडि़ता ने 25 जनवरी को महेश नगर पुलिस थाने में यौन शोषण और बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. मोहंती तभी से अपने घर और कार्यालय से लापता हैं.