19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली: रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर कई पुलिसकर्मी निलंबित

नयी दिल्ली : दिल्ली के कुछ पुलिसकर्मी एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिए गए. स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते पकड़े गये पुलिसकर्मियों की पहचान इंसपेक्टर मदन पाल, इंसपेक्टर आर एस नारका, एसआई अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल दिगंबर, गिर्राज मीणा, सोहनवीर और कांस्टेबल धरमवीर के तौर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के कुछ पुलिसकर्मी एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिए गए. स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते पकड़े गये पुलिसकर्मियों की पहचान इंसपेक्टर मदन पाल, इंसपेक्टर आर एस नारका, एसआई अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल दिगंबर, गिर्राज मीणा, सोहनवीर और कांस्टेबल धरमवीर के तौर पर की गयी है.

पुलिस ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से मामला सीबीआई को भेजने की सिफारिश की ताकि मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया, दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर गृह मंत्रालय मामले को सीबीआई को भेजने के लिए तैयार हो गया है. दिल्ली पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए चैनल का शुक्रिया अदा किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लिया और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को जांच करने का निर्देश दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर ईमानदार अफसरों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की क्योंकि कुछ पुलिसवालों को रिश्वत लेने से इनकार करते हुए भी दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें