नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसका एलान खुद दिल्ली पुलिस ने किया है. अमनातुल्लाह खान की गिरफ्तारी अपनी रिश्तेदार केयौन उत्पीड़न के आरोप में की गयी है. उनके साले की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इसी महीने 10 तारीख को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ उनकी एक रिश्तेदार की शिकायत पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने अपने पति पर दहेज मांगने तथा आपअमनातुल्लाह खान के साथ रिश्ते कायम करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया था. शिकायत क आधार पर अमानतुल्लाह और महिला के पति के खिलाफ भादंसं की धाराओं…354 (ए)(यौन उत्पीड़न), 506(आपराधिक भय प्रदर्शन के लिए दंड), 509 (महिला की गरिमा को भंग करने के लिए शब्द, हावभाव या कृत्य), 120 बी (आपराधिक साजिश के लिए दंड) तथा 498 ए (महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा क्रूरता किए जाने) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
दूसरी ओर अमनातुल्लाह खान ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के छापे के बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में अमनातुल्लाह खान ने सफाई दी थी कि वह निर्दोष हैं और साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.