23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोड़ गये पायलटों का वापस लाने पर ध्यान देगी एयर इंडिया

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी उन पायलटों व कमांडरों को वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी जो उसे जोडकर दूसरी भारतीय व विदेशी कंपनियों में चले गए. एयर इंडिया ने उक्त पायलटों के प्रशिक्षण आदि पर बडी राशि खर्च की थी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 500 नये पायलटों की […]

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी उन पायलटों व कमांडरों को वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी जो उसे जोडकर दूसरी भारतीय व विदेशी कंपनियों में चले गए. एयर इंडिया ने उक्त पायलटों के प्रशिक्षण आदि पर बडी राशि खर्च की थी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 500 नये पायलटों की भर्ती की अपनी नीति के तहत एयर इंडिया उन पायलटों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो विभिन्न कारणों के चलते एयर इंडिया छोडकर दूसरी कंपनियों में चले गए.

उन्होंने कहा कि इस कदम को एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी की सहमति है क्योंकि ऐसे पायलटों को नियुक्त करने से समय व धन दोनों की बचत होगी। एयर इंडिया 2012 में दो महीने की हडताल में भाग लेने के कारण बर्खास्त किए गए 13 पायलटों को उक्त पेशकश पहले ही कर चुकी है. पायलट इस पर विचार कर रहे हैं. साल 2012 से बीते वर्ष तक एयर इंडिया के लगभग 173 पायलटों ने इस्तीफा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें