भोपाल : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा पर एम्स की एक छात्रा ने स्याही फेंका है. बताया जा रहा है कि विद्यार्थी बेहतर सुविधा की मांग कर रहे थे.छात्रा ने बताया कि हम चाह रहे थे कि स्वास्थ्य मंत्री हमारी परेशानियों को सुनें लेकिन वो नहीं रूके, इसलिए मुझे स्याही फेंकनाी पड़ी.
Bhopal: AIIMS medical students throw ink at Union Minister JP Nadda in protest, demand better facilities & faculty pic.twitter.com/SxuOWqTozN
— ANI (@ANI) September 17, 2016
हालांकि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी स्याही फेंकी गयी थी.