19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जन्मदिन पर पीएम मोदी ने कहा- मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है

अहमदाबाद : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वह अपनी मां का आर्शीवाद लेने गांधीनगर पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर छूकर आर्शीवाद लिया जिसके बाद उनकी मां हीरा बा ने उनके हाथ में एक तोहफा पकड़ाया. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने दी प्रधानमंत्री […]

अहमदाबाद : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वह अपनी मां का आर्शीवाद लेने गांधीनगर पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर छूकर आर्शीवाद लिया जिसके बाद उनकी मां हीरा बा ने उनके हाथ में एक तोहफा पकड़ाया.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.टिम कुक ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है- जन्मदिन की बधाई… वसुधैव कुटुम्बकम… दुनिया एक परिवार की तरह है…

मां से मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ साझा की. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर दो फोटो शेयर किया जिसमें कैप्शन लिखा- मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है….पीएम मोदी यहां राज्य की राजधानी के रायसान इलाके में स्थित अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे जहां उनकी 97 वर्षीय मां रहती हैं. मोदी ने अपनी मां के साथ करीब 25 मिनट व्यतीत किये.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से गुजरात राज भवन में मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का आभार जताया है.

इससे पहले बीती रात पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ केवल एसपीजी कमांडो हैं. प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनकी मां के साथ तीसरी मुलाकात है, साथ ही गत 15 अगस्त के बाद यह उनका तीसरा गुजरात दौरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश से बधाई देने वालों को तांता लगा है. सबसे अनोखा गिफ्ट महाराष्ट्र के उनके एक सपोर्टर ने भेजा है. सपोर्टर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीट लंबा ग्रीटिंग भेजा है, इसे तैयार करने में उसे दो महीने का वक्त लगा.

आपको बता दें कि अपने दो दिन के गुजरात दौरे में जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे नवसारी जाकर हैंडीकैप्ड लोगों में हेल्पिंग इक्विपमेंट भी बांटेंगे.

राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66 वें जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी. मोदी ने फोन पर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से बधाई स्वीकार की. मोदी इस समय गुजरात में हैं. यहां दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने गांधीनगर में राजभवन में मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात करके उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरुआत करे.’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दे.’ राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं।’ वेनुजुएला के दौरे पर गये उप राष्ट्रपति ने भी मोदी को बधाई दी. उपराष्ट्रपति की बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’ मोदी ने प्रधान न्यायाधीश ठाकुर को भी बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधान न्यायाधीश ठाकुर से मुलाकात हुयी. उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें