नयी दिल्ली : दिल्ली में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अमन विहार इलाके के एक सुनसान पार्क में पांच लोगों ने हैवानियत का ऐसा खेल खेला जिससे पूरी राजधानी में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पार्क में दो लड़कियों के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़कियों में से एक नाबालिग है.
दरअसल, बुधवार शाम दो लड़कियां अपने दो दोस्तों के साथ इस पार्क में टहलने गईं थीं. दोनों में से एक लड़की नाबालिग बताई जा रही है. तभी यहां पहले से मौजूद 5 लड़कों ने पहले तो इन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की लेकिन जब इनके दोस्तों ने इसका विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई कर दी गई, बात इतने में ही नहीं रुकी वहां मौजूद 5 लड़कों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बारी-बारी से इन दोनों लड़कियों के साथ रेप किया.
आरोप है की गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद इन लडकों ने पीड़ित लड़कियों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यदि इस बात का खुलासा ये किसी के सामने करते हैं, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इस आरोपियों में से तीन नाबालिग बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.