नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नाटकीय तरीके से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया हालांकि पुलिस की सूझबूझ के बाद लुटेरे पकड़ में आ गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों के गैंग ने साउथ दिल्ली के वसंतकुंज के पास एप्पल आईफोन की एक बड़ी खेप ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसे नीचे उतरने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद लुटेरे चाकू के बल पर ट्रक ड्राइवर के साथ ट्रक को रंगपुर पहाड़ी की ओर ले गए और आईफोन को अपनी वैन में रख लिया. ट्रक में मौजूद 950 आईफोन को लुटेरों ने लूटा जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि लूटे गए आईफोन की कीमत 2.25 करोड़ है. इस वारदात को अंजाम देने में 5 लोगों का हाथ है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 3 की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच में मौके से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें लूट में इस्तेमाल वैन साफ नजर आ रहा था जिसके आधार पर पुलिस ने लुटेरों को 48 घंटों के अंदर धर दबोचा.
जिस कंपनी के ड्राइवर के साथ यह घटना हुई उसने बताया कि 13 सितंबर की रात करीब 1000 आईफोन की सप्लाई की जा रही थी. ड्राइवर ने कहा कि जब वह घटनास्थल के पास था तो बदमाशों ने साइड से मिर्ची पाउडर की थैली फेंक दी जिससे उसकी आंखों में जलन होने लगी. तभी कुछ बदमाशों ने पीछे से आकर पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी.
ड्राइवर ने बताया कि चाकू दिखाकर जबरन अपराधी श्मशान घाट ले गए जहां उन्होंने अपने कुछ और साथियों को बुलाया और करीब 900 आईफोन लूट कर अपनी गाड़ी में रख लिए.