28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के बाद इन कोर्सेज से चुनें अलग राह

12 वीं के बाद की पढ़ाई के लिए कुछ बेहद प्रचलित रास्ते हैं, पर कुछ ऐसे भी रास्ते हैं, जो कम जाने जाते हैं, लेकिन भविष्य के लिए आसान राह बना सकते हैं. 12वीं करने के बाद अब तक कहीं प्रवेश नहीं ले सके हैं, तो डीयू में शुरू हो रहे वोकेशनल कोर्स आपके लिए […]

12 वीं के बाद की पढ़ाई के लिए कुछ बेहद प्रचलित रास्ते हैं, पर कुछ ऐसे भी रास्ते हैं, जो कम जाने जाते हैं, लेकिन भविष्य के लिए आसान राह बना सकते हैं. 12वीं करने के बाद अब तक कहीं प्रवेश नहीं ले सके हैं, तो डीयू में शुरू हो रहे वोकेशनल कोर्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं. ऐसे छात्रों को एआइएमए से आयोजित होनेवाला यूजीएटी-2017 भी एक दिशा दे सकता है. जानें इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से.
डीयू में वोकेशनल कोर्सेज के लिए शुरू हुए दाखिले
दि ल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए सात नये वोकेशनल/ एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है. यदि आप किन्हीं कारणों से 12वीं के बाद किसी अच्छे कोर्स या मनपसंद संस्थान में प्रवेश पाने से वंचित रह गये हैं, तो आपके पास यह एक बेहतरीन मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों, कालिंदी कॉलेज, रामानुजम कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में विभिन्न वोकेशनल कोर्स संचालित किये जा रहे हैं.
आवेदन सितंबर, 2016 के पहले सप्ताह से शुरू हो चुके हैं.
जानें कॉलेज और कोर्स के बारे में
कालिंदी कॉलेज (सिर्फ लड़कियों के लिए)- प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, वेब डिजाइनिंग में बी वोकेशनल कोर्स.
रामानुजम कॉलेज- बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआइ) सेक्टर (बैकिंग ऑपरेशंस), आइटी/ आइटीज (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) में बी वोकेशनल कोर्स.
जीसस एंड मेरी कॉलेज (सिर्फ लड़कियों के लिए)- हेल्थ केयर मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट एवं आइटी में बी
वोकेशनल कोर्स.
महाराजा अग्रसेन कॉलेज – टीवी प्रोग्राम एंड न्यूज प्रोडक्शन में एडवांस डिप्लोमा.
कैसे करें अावेदन
डीयू के पोर्टल से उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है. (अनुसूचित जाति/ जनजाति / पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए 50 रुपये).
महत्वपूर्ण तिथियां
इच्छुक छात्र 10 सितंबर, 2016 तक डीयू की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 14 सितंबर, 2016 को कॉलेजों की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसेलिंग 15 सितंबर, 2016 से की जायेगी.
वेबसाइट : www.du.ac.in
यूजीएटी दिलायेगा बीबीए, बीसीए, बीएचएम में प्रवेश
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआइएमए)- नयी दिल्ली ने अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (यूजीएटी-2017) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूजीएटी विभिन्न ग्रेजुएट प्रोग्राम, जैसे बीबीए, बीसीए, बीएचएम, इंटीग्रेटेड एमबीए (आइएमबीए) आदि में प्रवेश के लिए एआइएमए द्वारा आयोजित की जानेवाली एक मानकीकृत प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के कट-आॅफ-स्कोर के आधार पर देश के कई काॅलेजों में प्रवेश मिलता है.
कौन कर सकते हैं आवेदन
यूजीएटी के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष है. अर्हता परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र भी आवेदन के लिए पात्र हैं.
कौन-कौन से हैं कोर्स
इंटीग्रेटेड एमबीए (आइएमबीए), बीबीए, बीसीए, बीबीएम, बीएचएम, बीकॉम (इ-कॉम), बीएससी (आइटी), बैचलर आॅफ फॉरेन ट्रेड, बैचलर ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैनजमेंट आदि.
कब होगी परीक्षा
यूजीएटी आमतौर पर देश के प्रमुख शहरों में वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन मई के पहले सप्ताह में किया जाता है. परीक्षा की तिथि एआइएमए की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
जानें परीक्षा का पैटर्न
यह वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा है. इसमें गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. आइएमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएचएम आदि के लिए यूजीएटी में इंगलिश लैंग्वेज के 40, न्यूमेरिकल एवं डाटा एनालिसिस के 30, रीजनिंग एवं जनरल इंटेलीजेंस के 30 एवं जनरल नॉलेज के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. बीएचएम के लिए सर्विस एप्टीट्यूड के 25 एवं साइंटफिक एप्टीट्यूड 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
वेबसाइट : https://www.aima.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें