24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी के राष्ट्रपति कल से छह दिनों की भारत यात्रा पर

नयी दिल्ली: जर्मनी के राष्ट्रपति जोएशिम ग्वेक छह दिनों की भारत यात्रा पर कल यहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे. भारत में जर्मन राजदूत माइकल स्टीनर ने उनकी यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए […]

नयी दिल्ली: जर्मनी के राष्ट्रपति जोएशिम ग्वेक छह दिनों की भारत यात्रा पर कल यहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे.

भारत में जर्मन राजदूत माइकल स्टीनर ने उनकी यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के साथ 80 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. इसमें 15 सदस्य उद्योग जगत से होंगे.जर्मन राष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान अपने समकक्ष प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे. उपराष्ट्रपति, नेता प्रतिपक्ष और संप्रग अध्यक्ष जर्मन राष्ट्रपति से भेंट करेंगे.

राजदूत ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के एक अरब यूरो के ‘‘हरित गलियारा’’ क्षेत्र में वित्तीय.तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर करने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल में सिंह की बर्लिन यात्रा के दौरान समझौते पर विचार विमर्श किया गया था और इसे अंतिम रुप दिया गया था.उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी विश्व में सबसे बड़े एकल बाजार के लिए भारत का प्रवेशद्वार है. दोनों यात्रा ओं के बीच ठीक तरीके से सहयोग हो रहा है. आगे बढ़ने का यह बेहतरीन मौका है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें