नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ी गयी हैं. उनकी पत्नी ने उनसे गुजारे भत्ते के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की है. उमर की पत्नी पायल अब्दुल्ला ने दिल्ली के एक कोर्ट में अपील दायर की है और गुजारे भत्ते के लिए 15 लाख रुपये की मांग की है.
पायल ने कोर्ट में याचिका दायर की है कि दिल्ली के लुटियंस बंगलो जोन के सरकारी आवास से बेदखल होने के बाद वो बेघर और खाली हाथ हैं. कुछ दिन पहले ही हाईकोट के आदेश के बाद उन्हें लुटियंस बंगलो जोन के सरकारी आवास से बेदखल कर दिया गया था. इसके बाद ही पायल ने उमर के खिलाफ मुकदमा दायर किया. मुकदमा दायर कर पायल ने उमर से हर महीने अपने और अपने दो बच्चों के गुजारा के लिए 10 लाख रुपये और नये घर के रूप में पांच लाख रुपये मांगे हैं.
पायल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, उमर सहयोग नहीं कर रहे हैं, पिछले तीन साल से उन्हें कोई पैसे नहीं दिये हैं. इस मामले पर जब उमर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, इस मसले पर मेरे वकील से बात करें. इधर उमर के वकील ने कहा, पायल उब्दुल्ला के आरोप गलत हैं, हम खर्चा दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने तीन साल से पैसे नहीं मांगे हैं.
ज्ञात हो पायल और उनके दो बच्चों को Z तथा Z+ की सुरक्षा मिली हुई है. वैसे में सरकारी आवास से बेदखल होने के बाद उनके सामने परेशानी खड़ी हो गयी है. इधर पायल की याचिका पर कोर्ट ने 27 अक्तूबर तक उमर अब्दुल्ला से जवाब मांगा है.