29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्वीट पर बवाल: कपिल शर्मा से BMC ने पूछा घूस मांगने वाले का नाम

मुंबई : कपिल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप पर बीएमसी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएमसी के मनोहर पवार ने कहा कि कपिल शर्मा का आरोप गंभीर है, हमने रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति का नाम बताने को कहा है. दोषी पाए जाने पर हम संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. […]

मुंबई : कपिल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप पर बीएमसी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएमसी के मनोहर पवार ने कहा कि कपिल शर्मा का आरोप गंभीर है, हमने रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति का नाम बताने को कहा है. दोषी पाए जाने पर हम संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. पवार ने कहा कि कपिल शर्मा की ओर से हमें अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है.

आपको बता दें कि आज सुबह कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दो ट्वीट किए जिसके बाद मामला गरमा गया. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्‍यम से बीएससी पर घूस मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने इस प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेटते हुए ट्वीट किया कि क्या यही हैं आपके अच्छे दिन ?

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा जिस जगह दफ्तर बनाने के लिए बीएमसी पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है वहां व्यावसायिक निर्माण नहीं हो सकता है. अब ऐसे में वे ट्वीट करके खुद फंसते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्‍टि नहीं की गई है.

कपिल शर्मा के ट्वीट करने के बाद सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कपिल शर्मा को उक्त अधिकारी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से कपिल को कहा कि कपिल भाई इस बारे में सारी जानकारी दें. बीएमसी के कमिश्नर को कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हम दोषी को छोड़ेंगे नहीं. इस ट्वीट को मुख्यमंत्री फडणवीस ने कपिल शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.

मामले को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि कपिल शर्मा ने ट्विटर का सहारा लिया, उन्हें घटना के तुरंत बाद शिकायत करनी चाहिए थी. वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिनके कहने पर यह कह रहे हैं वे एक करोड़ का चाय-समौसा खा जाते हैं.

गौरतलब है कि नाराज कपिल शर्मा ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर व्यक्त की है. कपिल के अनुसार मुंबई में उनके दफ्तर बनाने के सिलसिले में कागजी कार्रवाई के लिए बीएमसी के अधिकारियों ने उनसे 5 लाख रुपये घूस की डिमांड की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें