अनुगुल : ओडिशा के अनुगुल जिले में आज हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है और 30 लोग घायल हैं. यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह तब हुई जब बस एक पुल से नीचे गड्ढे में गिर गयी. 20 मृतकों में में चार महिलाएं शामिल हैं. ओडिशा के डीजीपी केबी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना पुरुना मनित्री में हुई है.
डीजीपी केबी सिंह ने कहा है कि घायलों को अथ्मल्लिक के अस्पताल में भारती कराया गया है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अनुगुल जिले के जिला कलेक्टर अनिल कुमार शामल घटना पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य का खुद नेतृत्व कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों को घायलों का इलाज कराने व पीड़ितों को अविलंब राहत पहुुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने घायलों को नि:शुल्क बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है. इस बस में अथ्मल्लिक कॉलेज के कई छात्र भी यात्रा कर रहे थे. अबतक यह पता नहीं चल सका है कि यह दुर्घटना कैसे हुई.