यवतमाल: जिला प्रशासन ने तत्कालीन राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता नारायण राणो के आदेश को निरस्त कर दिया है और यहां के निकट कथित तौर पर अवैध खनन के लिए एक सरकारी ठेकेदार पर लगाए गए 1.43 करोड़ रपये से अधिक के अर्थदंड को बरकरार रखा है.
जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल ने अपने हालिया आदेश में कहा, ‘‘मैंने फाइल में सबूतों और याचिकाकर्ता, शिकायतकर्ता रजनीकांत बोरेले और प्रतिवादी संजय छिद्दरवार की ओर से दायर लिखित दलीलों के आधार पर मामले की समीक्षा की है और इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि निर्माण कंपनी ने अवैध खनन किया। मैं अपने पूर्ववर्ती द्वारा लगाए गए जुर्माने की पुष्टि करता हूं.’’ मामला शहर में रहने वाले सरकारी ठेकेदार संजय छिद्दरवार के अवैध खनन करने से संबंधित है.