बैंकिंग सेक्टर युवाओं को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के नये-नये मौके दे रहा है. इस बार पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 191 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप पदों के अनुसार निर्धारत की गयी पात्रता को पूरा करते हैं, तो पीएनबी के साथ बैंकिंग के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 191 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 9 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या 191 है, जिसमें चीफ मैनेजर (आर्किटेक्ट) का एक, मैनेजर (आइटी) – ओरेकल / फिनाकल के 10, मैनेजर (आइटी) – एसक्यूएल सर्वर डीबीएस के पांच, मैनेजर (आइटी) – फिनाकल अनुकूलन/ पटकथा के 20, मैनेजर (आइटी) – सूचना / साइबर सुरक्षा / फोरेंसिक / आइटी लेखापरीक्षा अनुपालन के चार, मैनेजर (आइटी) – मोबाइल एप्लीकेशन के आठ, मैनेजर (आइटी) – नेटवर्किंग के दो, मैनेजर (आइटी) – अनुप्रयोग विकास (प्लेटफार्म जावा, डॉट नेट, एचटीएमएल, एक्सएमएल, यूनिक्स, लिनक्स, विंडोज, बिजटॉक) के 12, मैनेजर (आइटी) – वेब डिजाइनर के पांच, मैनेजर (आइटी) – बेस 24 स्विच कोडिंग / परीक्षण / प्रबंधन के तीन, मैनेजर (आइटी) – रिपोर्ट उपकरण के चार, मैनेजर (आइटी) – हार्डवेयर के दो, मैनेजर (कृषि) के 30, मैनेजर (सुरक्षा) के 35, मैनेजर (एचआर) के 24, मैनेजर (विद्युत अभियंता) के दो, मैनेजर (सिविल इंजीनियर) के तीन, मैनेजर (मेकेनिकल इंजीनियर) व मैनेजर (कानून-व्यवस्था) का एक-एक, फायर ऑफिसर के छह, इकॉनोमिक ऑफिसर के दो, ऑफिसर (सिविल इंजीनियर) के चार, ऑफिसर (उद्योग) – मेकेनिकल के दो, ऑफिसर (उद्योग) इलेक्ट्रिकल का एक और ऑफिसर (मुद्रण टेक्नोलॉजिस्ट) के चार पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.
पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता
चीफ मैनेजर (आर्किटेक्ट) के पद पर मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ वास्तुकला में स्नातक की डिग्री पास होने के साथ डिजाइन और बहुमंजिला परियोजनाओं के निष्पादन की निगरानी योजना में 10 वर्ष का अनुभव रखनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मैनेजर (आइटी) के लिए कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी या सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बीटेक की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष के अनुभव की मांग की गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित की गयी शैक्षणिक योग्यता का विवरण जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
आयु सीमा : चीफ मैनेजर (आर्किटेक्ट) के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 से 45 वर्ष, मैनेजर के लिए 25 से 35 वर्ष एवं फायर ऑफिसर के लिए 25 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2016 के आधार पर की जायेगी.
आवेदन शुल्क
इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड (रुपे / वीजा / मास्टर कार्ड / मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आइएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल जेब का उपयोग कर ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क कर देय है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. केवल संतोषजनक योग्यता पर ही मानदंड टेस्ट या साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा.
ऑनलाइन परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित होगी. 200 अंकों की इस परीक्षा में रीजनिंग के 50 प्रश्न (50 अंक), इंगलिश लैंग्वेज के 50 प्रश्न (25 अंक),क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न (50 अंक) और प्रोफेशनल नॉलेज के 50 प्रश्न (75 अंक) पूछे जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 9 सितंबर, 2016 तक वेबसाइट www.pnbindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 9 सितंबर.
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 14 अक्तूबर
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.pnbindia.in/downloadprocess.aspx?fid=1Fjr8gRiIuCyJY7gNGprsw==