नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार की सेक्स स्कैंडल की एक सीडी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देर शाम उन्हें बरखास्त कर दिया. संदीप के पास महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग था. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्तिजनक सीडी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के पक्ष में है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता.
न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक, ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने यह सीडी चैनल को शाम पांच बजे दी थी. इसके बाद न्यूज चैनल ने रात करीब आठ बजे केजरीवाल से संपर्क किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद रात करीब साढ़े बजे संदीप कुमार को बरखास्त करने की सूचना केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. सूत्रों के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने यह सीडी न्यूज चैनल को दी, उसने करीब 15 दिनों पहले केजरीवाल को भी यह सीडी सौंपी थी. दिल्ली के उपराज्यपाल को यह सीडी मंगलवार को सौंपी गयी थी.
सीडी में दो महिलाओं के साथ मंत्री
न्यूज चैनल का दावा है कि उसके पास एक सीडी और 11 तसवीरें हैं, जिनमें दिल्ली सरकार के मंत्री दो महिलाओं के सात आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. साथ में एक पत्र भी चैनल को मिला था, जिसमें लिखा था- महोदय, मुझे कुछ विशेष सूत्रों से एक वीडियो व कुछ फोटोग्राफ मिले हैं जो कि अत्यंत आपत्तिजनक मुद्रा में हैं और ये सब दिल्ली सरकार के एक कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार के हैं. आशा व प्रार्थना है कि इस पर उचित कानूनी व हर मुमकिन कार्यवाही तुरंत प्रभाव से की जाये.
स्वराज अभियान के निशाने पर केजरीवाल की पार्टी और सरकार
अरविंद केजरीवाल सरकार के महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार की कथित सेक्स सीडी सार्वजनिक होने के बाद केजरीवाल सरकार पर विरोधियों ने चौतरफा निशाना साधना शुरू कर दिया है. आप से अलग हुए नेताओं की पार्टी स्वराज अभियान ने भी मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना की है. स्वराज अभियान ने कहा कि केजरीवाल के विधायकों का ऐसे कृत्यों में लिप्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्वराज अभियान ने कहा कि पंजाब में भी पार्टी नेताओं की इसी तरह की शिकायतें सुनने को मिल रही है. नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि ‘जिस मकसद से अलग राजनीति की बात आम आदमी पार्टी करती थी वो पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
भाजपा और कांग्रेस ने किया कटाक्ष
मामले को लेकर भाजपा ने जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है वहीं कांग्रेस ने सवाल किया है कि ऐसे सदस्यों को निष्कासित क्यों नहीं किया गया. इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली भाजपा ने कहा है कि नैतिक रुप सेभ्रष्ट विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए केजरीवाल को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘भ्रष्ट मूल्यों वाले लोगों को दिल्ली का प्रशासन सौंपने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए. ‘ उन्होंने कहा ‘‘अब तक ऐसा किसी भी सरकार में नहीं हुआ.’ इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने यह कहते हुए आप पर प्रहार किया कि छह मंत्रियों में से तीन कथित फर्जी डिग्री, भ्रष्टाचार और नैतिक पतन को लेकर पकडे गए हैं. माकन ने कहा, ‘‘लेकिन किसने उन्हें चुना? क्यों उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया?’