नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जवाहरलाल नेहरु के 125वें जन्मदिवस को मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति से कहा कि वे इस अवसर के लिए ऐसी ‘‘रचनात्मक और अर्थपूर्ण योजनाओं’’ के बारे में सोचे जो इस कद्दावर नेता की स्मृति को यादगार बनाये और लोगों के लिए प्रेरणा का काम करे.
संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में राष्ट्र निर्माण, लोकतंत्र, विज्ञान एवं अनुसंधान और औद्योगिक विकास में नेहरु के महान योगदान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहरु की स्मृति में होने वाले इस आयोजन के अवसर पर सार्वजनिक मामलों, विदेश नीति, कृषि, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक सौहार्द, समुदायों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व तथा सभी लोगों के विकास जैसे विषयों पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री की सोच और योगदान पर जोर दिया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि नेहरु के 125 वें जन्मदिवस को मनाते हुए जमीनी स्तर पर उद्देश्यपूर्ण कार्यो को लागू करने की उनकी विशेषता परिलक्षित होगी.